.HP Police Constable Question Paper 2018

General Knowledge & Science

  1. HINI FLU निम्नलिखित में से किसकी वजह से होता है?
    (A) विषाणु
    (B) जीवाणु
    (C) सर्दी
    (D) कवक
    Answer: (A) विषाणु (Virus)
  2. दुनिया के सबसे ऊँचे मतदान केन्द्र का नाम क्या है?
    (A) कलिमपाँग
    (B) ताशीगाँग
    (C) काज़ा
    (D) किब्बर
    Answer: (B) ताशीगाँग
  3. हिमाचल प्रदेश से कितने राज्यों की सीमा जुड़ी हुई है?
    (A) 7
    (B) 6
    (C) 4
    (D) इनमें से कोई नहीं
    Answer: (C) 4
  4. हिमाचल सरकार की 5 लाख की मुफ्त चिकित्सा योजना का क्या नाम है?
    (A) आयुषमान भारत
    (B) आयुषमान हिमाचल
    (C) हिम केयर योजना
    (D) हिम सुरक्षा योजना
    Answer: (C) हिम केयर योजना
  5. विश्व पर्यावरण दिवस 2019 की विषय-वस्तु (theme) क्या है?
    (A) प्लास्टिक प्रदूषण को मात देना
    (B) वायु प्रदूषण को मात देना
    (C) जल प्रदूषण को मात देना
    (D) टूट्टी प्रदूषण को मात देना
    Answer: (B) वायु प्रदूषण को मात देना
  6. एडमिरल ……..द्वारा 31 मई 2019 को भारतीय नौसेना के 24वें प्रमुख का कार्यभार ग्रहण कियाः
    (A) करणजीत सिंह
    (B) कर्णवीर सिंह
    (C) कर्मजीत सिंह
    (D) कर्मबीर सिंह
    Answer: (D) कर्मबीर सिंह
  7. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा का सीमांकन किया था।
    (A) लॉर्ड माउंट बैटेन ने
    (B) सर सिरियल रेडक्लिफ ने
    (C) सर स्टाफर्ड क्रिपस ने
    (D) लारेंस ने
    Answer: (B) सर सिरियल रेडक्लिफ ने
  8. नदी के किनारे पौधे क्यों उगाए जाते हैं?
    (A) बाढ़ को रोकने के लिए
    (B) छाया प्रदान करने के लिए
    (C) सिल्ट और कटाव को कम करने के लिए
    (D) प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए
    Answer: (C) सिल्ट और कटाव को कम करने के लिए
  9. लोक सभा में अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों के लिए कितनी सीटें आरक्षित है?
    (A) 27
    (B) 37
    (C) 47
    (D) 57
    Answer: (C) 47
  10. आपात स्थिति की घोषणा करने का अंतिम अधिकार किसमें निहित है?
    (A) संसद
    (B) राष्ट्रपति
    (C) मंत्री परिषद
    (D) प्रधान मंत्री
    Answer: (B) राष्ट्रपति
  11. हिमाचल का सबसे बड़ा हिमखंड कौन सा है?
    (A) बारा शिगरी
    (B) बारा लाचा
    (C) कुंजुम
    (D) ग्येपैग
    Answer: (A) बारा शिगरी
  12. ‘गायत्री मंत्र’, रिगवेद में किस देवी को समर्पित है?
    (A) सावित्री
    (B) गायत्री
    (C) लक्ष्मी
    (D) सरस्वती
    Answer: (A) सावित्री
  13. निम्न में से किस ‘मैमोरी’ में सबसे कम ‘एक्सेस टाइम’ रहता है?
    (A) कैशे मैमोरी
    (B) मैग्नेटिक बबल मैमोरी
    (C) मैग्नेटिक कोर मैमोरी
    (D) रैम
    Answer: (A) कैशे मैमोरी
  14. विश्व के किस देश में प्राकृतिक गैस का सर्वाधिक भंडार है?
    (A) ईरान
    (B) सऊदी अरब
    (C) रूस
    (D) संयुक्त अरब अमीरात
    Answer: (C) रूस
  15. सूर्य के सबसे नजदीक का ग्रह है।
    (A) बुध
    (B) शुक्र
    (C) पृथ्वी
    (D) मंगल
    Answer: (A) बुध
  16. वह खाद्य पदार्थ जो कैल्शियम पोषण का अच्छा स्रोत नहीं है।
    (A) रागी
    (B) दूध
    (C) चावल
    (D) अंडा
    Answer: (C) चावल
  17. हिमाचल प्रदेश भारतीय संघ का _______ राज्य बना-
    (A) 15वां
    (B) 16वां
    (C) 17वां
    (D) 18वां
    Answer: (D) 18वां
  18. श्रेष्ठ चालक (conductor) वह होता है जिसकी प्रतिरोधकता होती है।
    (A) अधिकतम
    (B) न्यूनतम
    (C) न तो अधिक और न ही कम
    (D) परखा नहीं जा सकता
    Answer: (B) न्यूनतम
  19. पोलियो किसके द्वारा होता है?
    (A) वाइरस
    (B) बैक्टीरिया
    (C) फंगस
    (D) टेपवर्म
    Answer: (A) वाइरस
  20. धारा (current) की इकाई क्या है?
    (A) ऐम्पीयर
    (B) वोल्ट
    (C) ओझ
    (D) वॉट
    Answer: (A) ऐम्पीयर

Mathematics & Reasoning

  1. रु. 7500 धनराशि का 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज रू० 927 है। इस गणना में वार्षिक ब्याज दर क्या होगी?
    (A) 5.4%
    (B) 6%
    (C) 6.5%
    (D) 8%
    Answer: (B) 6%
  2. एक व्यापारी ने एक वस्तु को 10% हानि पर बेचा। यदि वह उस वस्तु को रु० 107.10 अधिक में बेचता तो उसे 20% लाभ होता। यदि उस वस्तु को 30% लाभ पर बेचना हो तो उसकी विक्रय राशि (selling price) क्या होगी?
    (A) रु० 264.20
    (B) रु०.464.10
    (C) रु० 564.30
    (D) रु० 361.50
    Answer: (B) रु०.464.10
  3. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर क्या आंकड़ा आएगा?
    5, 6, 14, 45, 184, _______
    (A) 885
    (B) 925
    (C) 985
    (D) 785
    Answer: (B) 925
  4. 5 लगातार विषम संख्याओं का योग 275 है। तीसरी व पांचवी विषम संख्याओं में क्या अन्तर होगा?
    (A) 6
    (B) 3
    (C) 1
    (D) 7
    Answer: 4
  5. 45 पृष्ठ की एक पत्रिका में हर पृष्ठ पर 30 पंक्तियां हैं तथा हर पंक्ति में 48 अक्षर हैं। यदि इस समस्त सामग्री को किसी दूसरी नोट बुक में लिखना हो जिसमें हर पृष्ठ पर 18 पंक्तियां हों तथा हर पंक्ति में 90 अक्षर हों तो नोटबुक में पुरानी पत्रिका की तुलना में कितने % पृष्ठ अधिक या कम होंगे?
    (A) 1235​% अधिक
    (B) 3331​% कम
    (C) 25% कम
    (D) 1191​% कम
    Answer: (D) 1191​% कम
  6. राम ने एक कार्य को करना शुरू किया तथा 18 दिन कार्य करने के बाद 60% कार्य पूरा कर लिया। कार्य को पूरा करने के लिए राम ने श्याम की मदद ली तथा दोनों ने मिलकर 10 दिन में कार्य पूर्ण कर लिया। श्याम की तुलना में राम कितने % अधिक दक्ष (efficient) है?
    (A) 300%
    (B) 250%
    (C) 400%
    (D) 150%
    Answer: (C) 400%
  7. यदि ‘a’ का मतलब ‘+’, ‘b’ का मतलब ‘-‘, ‘c’ का मतलब ‘×’ तथा ‘d’ का मतलब ‘÷’ है तो 16a4b3c4d2 ?
    (A) 10
    (B) 17
    (C) 18.5
    (D) 21/2
    Answer: 14 (Not in options)
  8. 2486 की संख्या में से न्यूनतम किस संख्या को घटाया जाए ताकि एक शुद्ध वर्ग (perfect square) बनाया जा सके?
    (A) 50
    (B) 36
    (C) 85
    (D) 65
    Answer: (C) 85
  9. जनवरी 1, 2007 को सोमवार था। जनवरी 1, 2008 को सप्ताह का कौन सा दिन होगा?
    (A) सोमवार
    (B) मंगलवार
    (C) बुधवार
    (D) रविवार
    Answer: (B) मंगलवार
  10. एक नाव पानी के बहाव की दिशा में 30 मिनट में 12 किलोमीटर दूरी तय करती है। यदि ठहरे हुए पानी में नाव की गति बहते पानी में नाव की गति की एक चौथाई (1/4th) है तो ठहरे पानी में 20 मिनट में नाव कितनी दूरी तय कर लेगी?
    (A) 3.2 कि.मी.
    (B) 8 कि.मी.
    (C) 6.4 कि.मी.
    (D) 7.6 कि.मी.
    Answer: (C) 6.4 कि.मी.
  11. सतीश द्वारा एक राशि विशेष का 30% धन, रजनीश को दिया गया। इस धनराशि में से रजनीश द्वारा 20% राशि किताबें खरीदने व 25% राशि मोबाइल फोन खरीदने पर खर्च कर दी गई। इन खचों के बाद रजनीश के पास रु. 26,400 बच गए। शुरुआत में सतीश के पास कितनी धन राशि थी?
    (A) 1,60,000
    (B) 1,60,850 रु०
    (C) 1,48,000
    (D) 1,74,000
    Answer: (A) 1,60,000
  12. अक्षरों का क्रम परिवर्तित किए किए बिना ‘GENTLEMEN’ शब्द से कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?
    (A) One
    (B) Two
    (C) Three
    (D) Four
    Answer: (B) Two
  13. ‘Q’ की माता, ‘P’ की बहन है और ‘M’ की पुत्री है। ‘S’ पुत्री है ‘P’ की और ‘T’ की बहन है। M का “T” के साथ क्या सम्बंध है?
    (A) पिता
    (B) माता
    (C) पुत्र
    (D) इनमें से कोई नहीं।
    Answer: दादा या दादी

Hindi Grammar & Vocabulary

  1. ‘जो धन का दुरूपयोग करता हो’ के लिए एक शब्द है-
    (A) अपव्ययी
    (B) मितव्ययी
    (C) अतृप्त
    (D) अधित्यका
    Answer: (A) अपव्ययी
  2. ‘किसान खेत में हल चला रहा है।’ इसमें हल चलाना क्या है?
    (A) कार्य
    (B) विशेषन
    (C) किया
    (D) किया विशेषण
    Answer: (C) क्रिया
  3. संधि विच्छेद करें: गिरीश
    (A) गिरि + ईश
    (B) गिरि + इश
    (C) गिरी + इश
    (D) गिरी + ईश
    Answer: (A) गिरि + ईश
  4. ‘न. नी मन तेल होगा न रामा नाचेगी’ से तात्पर्य है-
    (A) बहाने बनाना
    (B) नाच नचाना
    (C) काम न करना
    (D) भजन कीर्तन करना
    Answer: (A) बहाने बनाना
  5. ‘सर पर पैर रख कर भागना’ से तात्पर्य हैः-
    (A) पीट कर भागना
    (B) डर कर भाग जाना
    (C) नंगे पैर दौड़ना
    (D) दौड़ प्रतियोगिता जीतना
    Answer: (B) डर कर भाग जाना
  6. ‘काटो तो खून नहीं’ से तात्पर्य हैः-
    (A) ठण्ड में जम जाना
    (B) शर्मिन्दा होना
    (C) झटके से काटना
    (D) जादू करना
    Answer: (B) शर्मिन्दा होना
  7. निम्न का सही लिंग परिवर्तन करें:- विद्वान
    (A) विदुषी
    (B) विदुशी
    (C) विदुषि
    (D) विद्युशी
    Answer: (A) विदुषी
  8. निम्न का सही लिंग परिवर्तन करें:- कवि
    (A) कवियत्री
    (B) कवियित्रि
    (C) कवयित्री
    (D) कवियित्री
    Answer: (C) कवयित्री
  9. निम्न में से शुद्ध वर्तनी चुनिएः
    (A) वातसल्य
    (B) वातसलय
    (C) वात्सल्य
    (D) वात्सलय
    Answer: (C) वात्सल्य
  10. निम्न में से शुद्ध वर्तनी चुनिएः
    (A) पश्चात्ताप
    (B) पशचाताप
    (C) पश्चाताप
    (D) पशचात्ताप
    Answer: (A) पश्चात्ताप
  11. निम्न में से शुद्ध वर्तनी चुनिएः
    (A) पाण्डुलिपि
    (B) पाण्डुलिपी
    (C) पाण्डुलिपि
    (D) पांडूलिपी
    Answer: (A) पाण्डुलिपि
  12. दिए गए शब्द का विलोम शब्द छांटिए- ऊसर
    (A) अप्रभावी
    (B) आई
    (C) उर्वर
    (D) ग्रीष्म
    Answer: (C) उर्वर
  13. दिए गए शब्द का विलोम शब्द छांटिए- दुर्लम
    (A) अलभ
    (B) अगम्य
    (C) सुलभ
    (D) कठिन
    Answer: (C) सुलभ
  14. दिए गए शब्द का कौन-सा शब्द पर्यायवाची नहीं है- उत्तम
    (A) सर्वश्रेष्ठ
    (B) प्रथम
    (C) अनुपम
    (D) बढ़िया
    Answer: (B) प्रथम
  15. दिए गए शब्द का कौन-सा शब्द पर्यायवाची नहीं है- दीपक
    (A) चिराग
    (B) प्रदीप
    (C) दीया
    (D) प्रकाश
    Answer: (D) प्रकाश

English Grammar & Vocabulary

  1. How is the word “enough” used in these two sentences?
    (i) These is time ‘enough’ and to spare.
    (ii) You know well ‘enough’ what I mean.
    (A) Adjective and Adverb
    (B) Noun and Verb
    (C) Conjunction and Preposition
    (D) Adverb and Preposition
    Answer: (A) Adjective and Adverb
  2. Use Correct words in place of bold letters given in these two sentences.
    (i) It is better to seek advice from a financial CONSULTANT on how to SAFE your business.
    (ii) On two CONSECUTIVE nights two greatest ICONES of show business were honoured with UNPRECEDENTED AFFECTION.
    Answer: (i) Write ‘secure’ in place of ‘safe’. (ii) ‘ICONES’ should be ‘ICONS’.
  3. Public declaration by a political party of Principles and Policy is called
    Answer: Manifesto
  4. Custom having more than one husband at the same time
    Answer: Polyandry.
  5. Complete the sentences.
    (i) Tonight’s game was …….. because of the rain.
    Answer: Called-off.
  6. …….. having worked really hard in office, Vikas did not get the much expected promotion.
    Answer: Despite off.
  7. Nearest in meaning.
    (i) Premium-
    Answer: Superior.
  8. Meaning of Exhort
    Answer: Encourage.
  9. Write opposite meaning,
    Established
    Answer: New.
  10. The bullet missed his heart _______ two inches.
    (A) of
    (B) by
    (C) from
    (D) at
    Answer: (B) by
  11. A type of poem containing 14 lines each of 10 syllables and with a formal pattern of rhymes is called:
    (A) Sonnet
    (B) Ode
    (C) Limerick
    (D) Ballad
    Answer: (A) Sonnet
  12. Richa could not solve the problem at all and was at HER WITS
    (A) Her wits’ end
    (B) The wit’s end
    (C) Her witty end
    (D) The wit end
    Answer: (A) Her wits’ end
  13. To reduce costs, we should replace our current system BY MUCH EFFICIENT one
    (A) Through more efficient
    (B) Efficiently by
    (C) With a more efficient
    (D) For better efficiency
    Answer: (C) With a more efficient
  1. भूमिगत जल के अधिगम प्रयोग से क्या समस्या उत्पन्न हुई है?
    (A) खारापन
    (B) जल स्तर का नीचे गिरना
    (C) जल भराव
    (D) ऊपर सभी
    Answer: (B) जल स्तर का नीचे गिरना
  2. शक संवत का अंतिम महीना कौन-सा है?
    (A) फाल्गुन
    (C) आषाड़
    (B) चैत्र
    (D) पौष
    Answer: (A) फाल्गुन
  3. मुगल साम्राज्य का अंतिम शासक कौन था?
    (A) बाबर
    (B) बहादुर शाह जफर
    (C) अकबर
    (D) इनमें से कोई नहीं
    Answer: (B) बहादुर शाह जफर
  4. 258 का 13% – ? = 10
    (A) 23.45
    (C) 23.54
    (B) 24.53
    (D) 24.35
    Answer: (C) 23.54
  5. एक आयत की लम्बाई उसकी चौड़ाई से 7cm अधिक है। अगर आयत की परिधि 126 cm है तो आयत की चौड़ाई क्या होगी?
    (A) 56 cm
    (B) 38 cm
    (C) 28 cm
    (D) 32 cm
    Answer: (C) 28 cm
  6. 551​+253​+152​=?
    (A) 745​
    (C) 652​
    (B) 853​
    (D) 951​
    Answer: (D) 951​
  7. 5437−3153+2284=?×50
    Answer: 91.36
  8. राजू ने एक वस्तु 4500 रू. में खरीदी और उसे 15% लाभ पर बेच दिया। इस पैसे से उसने एक और वस्तु खरीदी और उसे 10% के नुकसान पर बेच दिया। उसका कुल लाभ या हानि क्या है?
    (A) ₹ 151.60 का लाभ
    (B) ₹ 157.50 का लाभ
    (C) ₹ 165 की हानि
    (D) न कोई लाभ न हानि
    Answer: (B) ₹157.50 का लाभ
  9. 27 टोसटर और 18 मिक्सर का दाम 80,100/- है। 12 टोसटर और 8 मिक्सर का दाम मिलाकर कितना होगा?
    Answer: ₹35,600/-
  10. 10 आदमी और 8 औरतें एक काम को मिलकर 5 दिन में खत्म करते हैं। औरत द्वारा एक दिन में किया गया काम आदमी द्वारा एक दिन में किये गये काम का आधा है। 4 आदमी और 6 औरतें इस काम को करने में कितने दिन लेंगे।
    (A) 12 दिन
    (B) 10 दिन
    (C) 832​ दिन
    (D) 9 दिन
    Answer: (B) 10 दिन
  11. ₹ 16,500/- के मूलधन पर 16% की दर से चार साल में साधारण ब्याज कितना होगा?
    (A) 11,560
    (B) 10,560
    (C) 12,500
    (D) 9,980
    Answer: (B) 10,560
  12. सहेजे गये दस्तावेज (saved document) का मतलब क्या है?
    (A) फाइल (File)
    (B) शब्द (Word)
    (C) फोल्डर (Folder)
    (D) टेलीफोन (Telephone)
    Answer: (A) फाइल (File)
  13. कोरल (coral) क्या है?
    (A) पौधा
    (B) कवक (Fungi)
    (C) जानवर
    (D) प्रर्णग (Fern)
    Answer: (C) जानवर
  14. प्रकाश वर्ष निम्नलिखित में किसकी माप है?
    (A) तारकीय दूरी
    (B) हवाई जहाज की गति
    (C) प्रकाश की गति
    (D) रॉकेट की गति
    Answer: (A) तारकीय दूरी
  15. भोजन के पाचन की प्रक्रिया, मनुष्य के किस अंग से शुरू होती है?
    (A) पेट
    (B) भोजन नली
    (C) मुँह
    (D) छोटी आँत
    Answer: (C) मुँह से
  16. निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु (Pencil) बनाने के लिए इस्तेमाल होती है?
    (A) ग्रेफाइट (graphite)
    (B) सिलिकॉन (silicon)
    (C) कटकोयला (char coal)
    (D) भास्वर (phosphorus)
    Answer: (A) ग्रेफाइट (graphite)
  17. निम्नलिखित में से किस रक्त कोष को शरीर का सिपाही (Soldier) कहा जाता है?
    (A) सफेद रक्त कोशिका
    (B) प्लैटिलैट्स
    (C) लाल रक्त कोशिका
    (D) ऊपर के सभी
    Answer: (A) सफेद रक्त कोशिका
  18. HINI FLU निम्नलिखित में से किसकी वजह से होता है?
    (A) विषाणु
    (B) जीवाणु
    (C) सर्दी
    (D) कवक
    Answer: (A) विषाणु (Virus)
  19. यदि 18: X=X: 8 हो, तो X=?
    (A) 144
    (C) 26
    (B) 72
    (D) 12
    Answer: (D) 12

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Scroll to Top