- हिमाचल प्रदेश में 79वां स्वतंत्रता दिवस राज्य स्तरीय समारोह मंडी के सरकाघाट में आयोजित किया गया, जहाँ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।
- राज्य सरकार ने आपदा राहत और न्यूनीकरण के लिए ₹3,100 करोड़ की परियोजना की घोषणा की है ।
- प्रदेश में 9,500 से अधिक शिक्षकों के पद भरे जाएँगे और 200 नए सीबीएसई स्कूल खोले जाएँगे ।
- मुख्यमंत्री ने ‘हिम भोग’ ब्रांड के तहत गेहूं का आटा, दलिया और हल्दी उत्पादों को लॉन्च किया ।
- प्रदेश के तीन प्रसिद्ध व्यक्तियों – प्रो. हिम चटर्जी, डॉ. राम स्वरूप शांडिल और प्रो. प्रेम कुमार खोसला
को ‘प्रेरणा स्रोत’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । - ग्रामीण विकास विभाग के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी कुल्लू को राज्य स्तरीय सिविल सेवा पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया ।
- 4 डोगरा रेजिमेंट के नायब सूबेदार सतीश कुमार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान उनकी वीरता के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया ।
- शिमला के चमियाना स्थित अटल चिकित्सा सुपर स्पेशियलिटी संस्थान में राज्य की पहली रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत की गई है ।
- डॉ. अनंत कुमार, डॉ. पम्पोश रैना और डॉ. पवन कौंडल की टीम ने यह सफल रोबोटिक सर्जरी की ।
- राज्य सरकार ने नशे के खिलाफ दो महत्त्वपूर्ण कानून बनाए हैं:
हिमाचल प्रदेश संगठित अपराध (निवारण एवं नियंत्रण) विधेयक, 2025 और हिमाचल प्रदेश ड्रग्स और नियंत्रित पदार्थ (रोकथाम, नशामुक्ति और पुनर्वास) विधेयक, 2025 । - सिरमौर के कोटला बढ़ोग में 100 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक नशामुक्ति केंद्र बनाया जा रहा है ।
- मुख्यमंत्री ने भूटान सरकार को मित्रता के प्रतीक के रूप में 5,000 से अधिक चिलगोजे के पौधे भेंट किए हैं ।
- राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण-2025 में हिमाचल की रैंकिंग 21वें स्थान से सुधरकर 5वें पर पहुँच गई है ।
- वार्षिक शिक्षा स्थिति-2025 रिपोर्ट में विद्यार्थियों के पढ़ने और सीखने के स्तर में हिमाचल ने 21वें स्थान से पहले स्थान पर छलांग लगाई है ।